सवायजपुर विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने भी कहा कि बाढ़ के कारण बहुत नुकसान होता है और बंधा बनवाने के लिए वह विधायक आशू के साथ केंद्र और प्रदेश सरकार के संबंधित मंत्रियों से भी मिल चुके हैं। दोनों विधायकों ने औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना से मांग की कि मुख्यमंत्री से बंधा बनवाने का प्रस्ताव स्वीकृत कराएं और बजट अवमुक्त कराएं।
औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने कहा कि दोनों विधायकों का अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर संवेदनशील होना अच्छी बात है। उन्होंने आश्वस्त किया कि इस परियोजना पर मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे और स्वीकृत दिलाएंगे। इसके अलावा राजघाट पर पक्का घाट बनाए जाने की मांग को भी उन्होंने जल्द पूरा कराने का आश्वासन दिया।