महोबा जिले में कुलपहाड़ क्षेत्र के बुधौरा गांव में खेलते समय खेत में खुले पड़े 30 फीट गहरे बोरवेल में गिरे चार वर्षीय घनेंद्र को 20 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद एनडीआरएफ टीम ने बाहर निकाल लिया, लेकिन तब तक उसकी सांसे थम चुकी थीं।
गुरुवार की सुबह करीब पौने नौ बजे बच्चे को बोरवेल से निकालने के बाद एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। वहां डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। बुधौरा गांव निवासी किसान भागीरथ कुशवाहा का घर से तकरीबन दो किलोमीटर दूर खेत है।