कन्नौज जिले के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में टायर फटने से हुए हादसे का मंजर देखकर लोग कांप उठे। डंपर की रफ्तार इतनी तेज थी कि टायर फटने के बाद चालक गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख सका। टायर फटते ही बेकाबू हुआ डंपर दाईं तरफ डिवाइडर को फांदता हुआ दूसरी लेन में पहुंच गया।
तभी उधर से गुजर रहा ऑटो-रिक्शा उसकी चपेट में आ गया। सबकुछ बिल्कुल पलक झपकते हो गया। कोई कुछ समझ नहीं सका। जब तक मामला समझ में आया, हर तरफ चीखपुकार मच गई। सवारियों की चीख और इलाके के लोगों के शोर से इलाका गूंज उठा।
दोहपर में जब तेज रफ्तार डंपर का टायर फटा, तो तेज आवाज हुई। इसके पहले के कोई समझ पाता, तब तक डंपर अनियंत्रित होकर डिवाडर को पार करता हुआ रोड की दूसरी तरफ चला गया। उसके बाद यह दर्दनाक हादसा हो गया। डंपर से टकरा कर ऑटो-रिक्शा उसके अगले हिस्से में फंस गया।
तभी उधर से गुजर रहा ऑटो-रिक्शा उसकी चपेट में आ गया। सबकुछ बिल्कुल पलक झपकते हो गया। कोई कुछ समझ नहीं सका। जब तक मामला समझ में आया, हर तरफ चीखपुकार मच गई। सवारियों की चीख और इलाके के लोगों के शोर से इलाका गूंज उठा।
दोहपर में जब तेज रफ्तार डंपर का टायर फटा, तो तेज आवाज हुई। इसके पहले के कोई समझ पाता, तब तक डंपर अनियंत्रित होकर डिवाडर को पार करता हुआ रोड की दूसरी तरफ चला गया। उसके बाद यह दर्दनाक हादसा हो गया। डंपर से टकरा कर ऑटो-रिक्शा उसके अगले हिस्से में फंस गया।