विकास दुबे को पकड़ने वालों की उज्जैन पुलिस ने पहचान कर ली है। महाकाल मंदिर के एक फूल विक्रेता, दो सुरक्षाकर्मी और तीन पुलिसकर्मियों को विकास दुबे पर घोषित पांच लाख की इनामी राशि दी जाएगी। उज्जैन जोन के आईजी की कमेटी ने इन लोगों के नामों पर मुहर लगा दी है। उज्जैन पुलिस जल्द ही यूपी सरकार को इस संबंध में पत्र भेजकर इनामी राशि का दावा पेश करेगी।