थाना सीपरी बाजार अंतर्गत टंडन रोड निवासी अरविंद सिंह की शादी पांच साल पहले दिल्ली निवासी हरप्रीत के साथ हुई थी। अरविंद टंडन रोड पर ही घर के बाहर कंप्यूटर की दुकान खोले है। उसकी पत्नी हरप्रीत और बच्ची सुखमीत (4) को थाने के पीछे अत्री गार्डन के पीछे मकान में रहती है। कुछ समय से दोनों में विवाद चल रहा था।