उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में सोमवार को हुई पुलिसकर्मी की मौत के मामले में पुलिस ने एक खुलासा किया है। जिसमें उसकी हत्या प्रेम-प्रसंग में की गई थी। सोमवार को पुलिसकर्मी घायल अवस्था में मिला था, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। वहां उसकी मौत हो गई। पुलिसकर्मी अमेठी जिले के थाने में तैनात था। दो साल पहले उसने अपने पड़ोस के गांव की ही युवती से कोर्ट मैरेज की थी। सोमवार की सुबह युवती के परिजनों ने पुलिसकर्मी को फोनकर घर पर बुलाया था। इसके बाद दोनों की गोली मार दी। जिसमे युवती की मौके पर ही मौत हो गई और उसके शव को घर के पास खेत में दफन कर दिया। जबकि पुलिसकर्मी को घायला अवस्था में रामपुर गांव के सिवान में छोड़कर चले गए थे। पुलिस टीम ने मृतक पुलिसकर्मी के स्मार्ट फोन से छानबीन के बाद खेत में दफन किए गए युवती के शव को भी बरामद कर लिया। साथ ही हत्यारोपी पिता को हिरासत में लेकर छानबीन शुरू कर दी। देखें अगली स्लाइड्स...।