फर्रुखाबाद में कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण शिविर में आए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पार्टी में गुटबाजी पर सख्त दिखे। मंच से स्पष्ट कहा, गुटबाजी नहीं बूथों तक काम करें, वर्ना पार्टी से बाहर कर दिए जाओगे। गुटबाजी करने वाला बड़े से बड़ा नेता सपा में नहीं रह पाएगा। फर्रुखाबाद और कन्नौज जिलों के कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुटबाजी पर नाखुश दिखे।