उन्होंने फिर कहा कि अभी तक उन्हें पार्टी की ओर से नोटिस नहीं मिला है। मिलने के बाद जवाब दे देंगे। कहा कि ऐसा नहीं है कि मुझे जयप्रकाश पाल की मौत का अफसोस नहीं है, लेकिन घटना के बाद वहां माहौल दूसरा होने के कारण मैं नहीं जा पाया।
विधायक ने कहा कि बीते 15 अक्तूबर को दुर्जनपुर गांव में कोटे की दुकान को लेकर विवाद में जयप्रकाश पाल की मौत हो गयी तो दूसरे पक्ष के करीब छह लोग घायल हो गए। पुलिस को उसी दिन दोनों पक्षों की तहरीर लेकर कार्रवाई करनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। रेवती पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए सिर्फ मृतक पक्ष का मुकदमा दर्ज किया और एकतरफा कार्रवाई शुरू कर दी।
विधायक ने कहा कि बीते 15 अक्तूबर को दुर्जनपुर गांव में कोटे की दुकान को लेकर विवाद में जयप्रकाश पाल की मौत हो गयी तो दूसरे पक्ष के करीब छह लोग घायल हो गए। पुलिस को उसी दिन दोनों पक्षों की तहरीर लेकर कार्रवाई करनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। रेवती पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए सिर्फ मृतक पक्ष का मुकदमा दर्ज किया और एकतरफा कार्रवाई शुरू कर दी।