उत्तर प्रदेश के बागपत में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में बड़ा खेल किया जा रहा है। हाल ही में संपन्न हुए समारोह में फर्जी शादियां कराकर सांसद से आशीर्वाद भी दिला दिया गया है। इसका खुलासा तब हुआ, जब उन सभी के बारे में पड़ताल की गई। ऐसे आठ जोड़े सामने आए हैं, जिनकी पहले शादी हो चुकी है और उन्हें सामूहिक विवाह कार्यक्रम में दोबारा शादी कराकर योजना का लाभ दे दिया गया। ये लोग जिले के पिलाना, बिनौली व बड़ौत ब्लॉक के गांवों के रहने वाले हैं।
सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री काॅलेज के मैदान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 11 दिसंबर को शादी कराई गई थी। इसके लिए 151 जोड़ों की शादी कराने का लक्ष्य समाज कल्याण विभाग को मिला था। समाज कल्याण विभाग ने बीडीओ व नगर पालिका के ईओ को जिम्मेदारी सौंप दी थी।
यह भी पढ़ें: ओमिक्रॉन का खौफ : विदेश से 82 लोग और आए मेरठ, 616 की जांच होनी बाकी, रिकॉर्ड में दो बार लिखे गए 192 लोगों के नंबर
सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री काॅलेज के मैदान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 11 दिसंबर को शादी कराई गई थी। इसके लिए 151 जोड़ों की शादी कराने का लक्ष्य समाज कल्याण विभाग को मिला था। समाज कल्याण विभाग ने बीडीओ व नगर पालिका के ईओ को जिम्मेदारी सौंप दी थी।
यह भी पढ़ें: ओमिक्रॉन का खौफ : विदेश से 82 लोग और आए मेरठ, 616 की जांच होनी बाकी, रिकॉर्ड में दो बार लिखे गए 192 लोगों के नंबर