उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के देवीगंज के समीप बुधवार भोर बरातियों को घर छोड़ने जा रही स्कॉर्पियो पर डस्ट लदा हुआ ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में स्कॉर्पियो सवार दूल्हे की बहन, चाची, मामी समेत आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी व गैस कटर से स्कॉर्पियो को काटकर शवों को बाहर निकलवाया।