उल्लेखनीय है कि बिटिया के घर से कुछ मवेशियों को उसके रिश्तेदार रविवार को ले गए थे। इस बारे में बिटिया के पिता का कहना था कि इस बार खेत सूख गया है। चारे की भी व्यवस्था नहीं है। प्रशासन ने भी हमसे यह कह दिया था कि आप अपनी दिनचर्या पहले की तरह शुरू कर लें। ऐसे में हमने पशुओं को रिश्तेदारों के यहां भेज दिया है।