विश्व पर्यटन दिवस पर इस बार न मालाएं थीं न तिलक और आरती का थाल। कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सैलानियों का स्वागत पानी की बोतल देकर किया गया। गाइडों ने सैलानियों को इस बात के लिए शुक्रिया कहा कि उन्होंने ताजमहल पर आकर आगरा के सुरक्षित होने का संदेश दिया है। उनकी वजह से पर्यटन उद्योग से जुड़े लाखों लोगों की रोजी-रोटी फिर से चलने लगी है। होटल और रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने पर्यटकों को 25 फीसदी की छूट दी।