ताजनगरी के दिव्यांगों ने देश और दुनिया में सफलता का परचम लहराकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इनका जज्बा ऐसा है कि विकलांगता को कभी मंजिल के रास्ते में आने ही नहीं दिया। जो ठान लिया, उसके करके ही माने। खेल की दुनिया में इन्होंने ढेरों पदक जीते हैं। विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर इन हुनरमंदों ने अपनी कामयाबी की कहानी अमर उजाला से साझा की। अगली स्लाइड्स में पढ़िए इनके जज्बे की कहानी....