देवोत्थान एकादशी पर बुधवार को दिनभर बादल छाए रहे। हालांकि बारिश नहीं हुई, लेकिन गुरुवार को मौसम का मिजाज बदल गया। पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) के कारण भारी बर्फबारी हुई तो मैदानी क्षेत्रों में शीतलहर के साथ बारिश हुई। आगरा-मथुरा समेत ब्रज क्षेत्र में गुरुवार की सुबह छह बजे के बाद बारिश हुई। दो घंटे तक हल्की बारिश, बूंदाबांदी लगातार होती रही। इससे सर्दी बढ़ गई है।