विदेशी फंडिंग से दंगे फैलाने की साजिश रचने के आरोप में बंद पीएफआई (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) तथा सीएफआई (कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया) के चारों सदस्यों को एसटीएफ रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। इसके लिए सीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया गया है। अदालत इस संबंध में मंगलवार को निर्णय सुनाएगी।