मथुरा में अखिल भारत हिंदू महासभा समेत कुछ हिंदूवादी संगठनों ने छह दिसंबर को श्रीकृष्ण जन्मस्थान के पास स्थित ईदगाह में लड्डू गोपाल और हनुमान चालीसा पढ़ने का एलान किया। इसके मद्देनजर सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है। श्रीकृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह मस्जिद के आसपास के क्षेत्र को सुरक्षा के मद्देनजर दो सुपर जोन, चार जोन और आठ सेक्टरों में बांटा गया है। आगरा जोन के करीब 1261 जवान सुरक्षा में मुस्तैद किए गए हैं। सोमवार को सीओ सिटी के नेतृत्व में पुलिस फोर्स ने पैदल मार्च किया।
श्रीकृष्ण जन्मस्थान और ईदगाह के आसपास की किलेबंदी करने के साथ ही शहर में भी खुफिया विभाग को सतर्क कर दिया गया है। हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। सीओ सिटी अभिषेक तिवारी ने बताया कि रविवार की देर शाम से आगरा जोन के फिरोजाबाद, मैनपुरी, अलीगढ़ और आगरा से आए फोर्स को तैनात कर दिया गया है। श्रीकृष्ण जन्मस्थान और ईदगाह की तरफ वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित है। केवल एंबुलेंस, स्कूली बसें और मीडिया के केवल दोपहिया वाहनों को जाने दिया जा रहा है।
रविवार को एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय ने फोर्स को ब्रीफ करते हुए हर गतिविधि पर नजर रखते हुए सख्ती से निपटने के लिए कहा। एसएसपी ने कहा कि जनपद की कानून व्यवस्था नहीं बिगड़ने दी जाएगी। कोई भी शांति व्यवस्था को बिगाड़ता पाया गया तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा। हर हाल में जनपद को शांत माहौल बना रहे, इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है।
इनकी लगाई गई ड्यूटी
एएसपी-4, सीओ-12, एसएचओ-45, एसआई-145, मुख्य आरक्षी और आरक्षी-450, महिला एसआई-12, महिला आरक्षी-85, टीआई-2, टीएसआई-6, ट्रैफिक पुलिसकर्मी-60, पीएसी-2 कंपनी, टीयर गैस, अग्निशमन की दमकलें, बम निरोधक दस्ता, क्यूआरटी आदि।
अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश प्रवक्ता संजय हरियाणा को रविवार को कोतवाली पुलिस ने पकड़कर कोतवाली में बैठा लिया। हालांकि देर रात करीब 11 बजे उन्हें छोड़ दिया। उनके घर के बाहर दो पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं।
महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष ब्रजेश भदौरिया ने बताया कि तय स्थल पर छह दिसंबर को अयोध्या, काशी और प्रयागराज के संगम से लाए गए पवित्र जल से लड्डू गोपाल का जलाभिषेक किया जाएगा। यदि प्रशासन ने रोकने की कोशिश की तो आत्मघाती कदम उठाएंगे।