आगरा के थाना ताजगंज के पुष्पाजंलि ईको सिटी कॉलोनी में पूर्व फौजी अनिल कुमार रजावत की पत्नी संगीता को जिंदा जलाने के मामले में एक सप्ताह बाद भी पंचायत में शामिल आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस कॉलोनी के लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा चुके हैं। इसके बावजूद किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सका है। वहीं चौकी प्रभारी दरोगा योगेश कुमार पर रिश्वत लेने के आरोप लगने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इससे पीड़ित परिवार में आक्रोश है।