आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र में पूर्व फौजी अनिल कुमार राजावत और उनकी पत्नी संगीता पर एससी-एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज होने के बाद उन्हें चौकी से छोड़ने के लिए चौकी प्रभारी ने 60 हजार रुपये की रिश्वत ली थी। यह आरोप खुद अनिल कुमार ने लगाया है। अनिल ने कहा है कि रुपये लेने के बाद दरोगा ने उन्हें छोड़ा था। उन्हें एससी-एसटी एक्ट हटाने का भी आश्वासन दिया था। इस संबंध में अनिल ने जिलाधिकारी पीएन सिंह और एसएसपी बबलू कुमार से शिकायत की है। चौकी प्रभारी को पहले की लाइन हाजिर किया गया है। अब आरोप लगने के बाद इसकी जांच कराई जा रही है।