मैनपुरी के थाना किशनी क्षेत्र के गांव सहारा निवासी गल्ला व्यापारी का अब तक कोई पता नहीं चल सका है। व्यापारी रविवार शाम से लापता हैं। वो दिनभर व्यापारियों से तगादा करने के बाद बेवर से अपने घर लौट रहे थे। देरशाम उनकी बाइक बेवर थाना क्षेत्र में एक संपर्क मार्ग पर खड़ी मिली थी। परिजनों ने रात में ही पुलिस को व्यापारी के लापता होने की सूचना दे दी थी, लेकिन 20 घंटे बाद भी पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई। पुलिस की कार्यशैली से आक्रोशित परिजनों ने सोमवार सुबह नेशनल हाइवे- 92 पर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही फोर्स के साथ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। परिजनों और ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया। घटना से गल्ला व्यापारियों में भी आक्रोश है। मंडी में सुबह काफी देर तक खरीद नहीं हुई। जिससे किसान परेशान दिखे। इधर, थाना बेवर में दो नामजद समेत तीन के खिलाफ अपहरण मुकदमा दर्ज कराया गया है।
संबंधित खबर- मैनपुरी में व्यापारी लापता: संपर्क मार्ग पर खड़ी मिली बाइक, परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका
संबंधित खबर- मैनपुरी में व्यापारी लापता: संपर्क मार्ग पर खड़ी मिली बाइक, परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका