मथुरा में अखिल भारत हिंदू महासभा ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि के समीप स्थित शाही ईदगाह मस्जिद में छह दिसंबर को हनुमान चालीसा पाठ और लड्डू गोपाल का जलाभिषेक करने का एलान किया था। इसके मद्देजनर मंगलवार को श्रीकृष्ण जन्मभूमि और ईदगाह क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात है। रैपिड एक्शन फोर्स भी लगाई गई है। डीएम पुलकित खरे और एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय ने भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सुरक्षाकर्मियों सतर्क और सजग रहते हुए सख्ती बरतने के निर्देश दिए। पुलिस ने कई हिंदूवादी नेताओं को हिरासत में लिया है।
मंगलवार की सुबह ईदगाह की तरफ कांवड़ लेकर जा रहे अखिल भारत हिंदू महासभा के एक पदाधिकारी को हिरासत में भी लिया गया। एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। जो भी माहौल बिगाड़ने का प्रयास करेगा, उससे सख्ती से निपटा जाएगा।
मंगलवार की सुबह ईदगाह की तरफ कांवड़ लेकर जा रहे अखिल भारत हिंदू महासभा के एक पदाधिकारी को हिरासत में भी लिया गया। एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। जो भी माहौल बिगाड़ने का प्रयास करेगा, उससे सख्ती से निपटा जाएगा।