खुले कुएं और बोरवेल वन्यजीवों के लिए खतरनाक साबित हो रहे हैं। ऐसी ही एक घटना मथुरा जिले के गोवर्धन क्षेत्र में हुई है। गोवर्धन क्षेत्र में 20 फीट गहरे बोरवेल में नीलगाय गिर गया। उसे वाइल्डलाइफ एसओएस रैपिड रिस्पांस यूनिट ने बचाया। मौके पर ही उसे चिकित्सीय परीक्षण एवं उपचार दिया गया। इसके बाद नीलगाय को वापस जंगल में छोड़ दिया गया।