फिरोजाबाद जिले में सर्दी लगातार बढ़ रही है। न्यूनतम तापमान 12 डिग्री तक पहुंच चुका है। ऐसी स्थिति में रात के समय में खुले आसमान के नीचे रहना लोगों के लिए मुश्किल खड़ी कर रहा है। नगर निगम प्रतिवर्ष गरीब-बेसहारा लोगों के लिए आश्रय स्थल व ठंड से बचाव के लिए चौराहों पर गैस हीटर की व्यवस्था करता है। हालांकि इस बार गरीब और बेसहारा लोगों को सर्दी से बचाने के लिए अभी तक नगर निगम ने सुध नहीं ली है। अस्थायी आश्रय स्थल न होने के कारण लोग दुकानों के फड़ अथवा दवा मार्केट के बरामदे में सोकर रात गुजारने को विवश है।
जिले में शीत लहर का असर शनिवार रात रहा। शीतलहर के कारण सबसे अधिक दिक्कत जिला अस्पताल के सामने दवा मार्केट, दाऊदयाल डिग्री कॉलेज के सामने ओवरब्रिज के नीचे, डीएवी इंटर कॉलेज के सामने, कोटला चुंगी चौराहा के समीप मार्केट के बरामदे व नसिया जी मंदिर के बाहर दुकानों के फड़ पर लेटने वाले बेसहारा लोगों को हुई। इन लोगों के पास न तो कंबल था और न ही रजाई। चादर के सहारे ठिठुरते करवट बदलकर ये लोग रात काटने को विवश नजर आए।
जिले में शीत लहर का असर शनिवार रात रहा। शीतलहर के कारण सबसे अधिक दिक्कत जिला अस्पताल के सामने दवा मार्केट, दाऊदयाल डिग्री कॉलेज के सामने ओवरब्रिज के नीचे, डीएवी इंटर कॉलेज के सामने, कोटला चुंगी चौराहा के समीप मार्केट के बरामदे व नसिया जी मंदिर के बाहर दुकानों के फड़ पर लेटने वाले बेसहारा लोगों को हुई। इन लोगों के पास न तो कंबल था और न ही रजाई। चादर के सहारे ठिठुरते करवट बदलकर ये लोग रात काटने को विवश नजर आए।