उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में 25 दिन पहले लापता हुए युवक का शव सोमवार सुबह एक खंडहर मकान में फंदे से लटका मिला। मृतक के परिवारवालों का आरोप है कि हत्या के बाद शव लटकाया गया है। उन्होंने पुलिस पर भी मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। शव मिलने की सूचना पर जब थाना पुलिस गांव में पहुंची, तो आक्रोशित ग्रामीणों ने दौड़ा लिया। दरोगा ने ग्राम प्रधान के घर में घुसकर जान बचाई। सिपाही मौके से भाग गए। इसका वीडियो वायरल हुआ है।