हाथरस जाते समय मांट टोल प्लाजा पर पकड़े गए सीएफआई के चार सदस्यों के संपर्कों को खुफिया एजेंसियां तलाश रही हैं। इनसे बरामद छह स्मार्टफोन से मिले नंबरों को भी खंगाला जा रहा है। सीएफआई (कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया) की सक्रियता देश के विश्वविद्यालयों में बताई जा रही है। इस कारण दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू), जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) और अलीगढ़ मुस्मिल विश्वविद्यालय (एएमयू) में चारों के संपर्क पता किए जा रहे हैं। खुफिया विभाग की टीमें मांट थाने से भी इस संबंध में लगातार जानकारी ले रही हैं।