दंगा कराने की मंशा से हाथरस जाने का प्रयास करते पकड़े गए सीएफआई (कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया) सदस्यों में दो अन्य के घर क्राइम ब्रांच ने दस्तक दी है। टीम बहराइच और मुजफ्फरनगर निवासी दो सदस्यों के घर पहले ही जा चुकी है। शासन स्तर से इस मामले की जांच जल्द पूरा करने का दबाव है। इसके चलते सीएफआई के सदस्यों के घरों की छानबीन की कमान क्राइम ब्रांच के एसपी राधेश्याम रॉय खुद संभाल रहे हैं।
ये भी पढ़ें: विदेशी फंडिग से देश में दंगा भड़काना चाहते थे चारों संदिग्ध, देश द्रोह की धारा में एफआईआर दर्ज