आगरा शहर में घटवासन की नहर भी चोरी हो गई और जिम्मेदार सोते रहे। खसरा 2078 में करीब 74 हजार वर्ग मीटर सिंचाई विभाग की जमीन भूमाफिया के चुंगल में फंस गई। बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण, अतिक्रमण और कब्जे हो गए। जोंस मिल की जांच कर रही कमेटी की रिपोर्ट में ये खुलासा होने के बाद अब सिंचाई विभाग जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहा है।