वृंदावन की पावन धरा पर चल रहे कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक के पहले शाही स्नान में शामिल होने के लिए कई राज्यों से भक्त आस्था की डोर से बंधे चले आए। देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालुओं के दल से कुंभ स्थल लघु भारत के दर्शन करा रहा था। विदेशी श्रद्धालु भी कुंभ मेला में पहुंचे। माघ पूर्णिमा पर शनिवार को केशीघाट से देवरहा बाबा घाट तक सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं के स्नान करने का क्रम जारी रहा।