वृंदावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में दूसरे दिन भी भक्तों की भीड़ उमड़ी। रविवार को मंदिर के बाहर करीब आधा किलोमीटर लंबी भक्तों की कतार लग गई। थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशेन के बाद भक्तों को मंदिर में प्रवेश दिया गया। बता दें कि सोमवार से बांकेबिहारी मंदिर के पट फिर से बंद कर दिए जाएंगे। मंदिर प्रबंधन ने भक्तों की भीड़ के कारण यह निर्णय लिया है।