राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की निर्मम हत्या को लेकर हिंदूवादी संगठनों में उबाल है। आगरा में बुधवार को अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने इस जघन्य अपराध के विरोध में कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालों ने हत्यारोपियों को फांसी देने की मांग की। संगठन ने हत्यारोपियों का सिर कलम करने वालों को दो लाख रुपये इनाम देने का एलान किया। इसके अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस), विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भी विरोध प्रदर्शन किया।
बता दें कि उदयपुर के कन्हैया लाल ने भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा के बयान के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई थी। मंगलवार को दिनदहाड़े दो युवकों ने कन्हैया लाल की नृशंस हत्या कर दी थी। हत्या के बाद आरोपियों ने सोशल मीडिया पर वीडियो भी डाला था। देशभर में इस जघन्य हत्याकांड की कड़ी निंदा हो रही है। हिंदूवादी संगठन प्रदर्शन कर आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं।
बता दें कि उदयपुर के कन्हैया लाल ने भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा के बयान के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई थी। मंगलवार को दिनदहाड़े दो युवकों ने कन्हैया लाल की नृशंस हत्या कर दी थी। हत्या के बाद आरोपियों ने सोशल मीडिया पर वीडियो भी डाला था। देशभर में इस जघन्य हत्याकांड की कड़ी निंदा हो रही है। हिंदूवादी संगठन प्रदर्शन कर आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं।