किसानों के साथ दिल्ली जा रहीं नर्मदा बचाव आंदोलन की अध्यक्ष मेधा पाटकर को रोके जाने पर आगरा-ग्वालियर हाईवे पर बुधवार रात से धरना प्रदर्शन जारी है। गुरुवार सुबह भी किसान हाईवे से नहीं हटे। इससे हाईवे पर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलने के बाद आगरा और धौलपुर जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी पहुंच गए। अधिकारियों के समझाने के बाद कुछ देर के लिए किसान हाईवे की एक लेन से हट गए। दोपहर दो बजे फिर से जाम लगा दिया। मेधा पाटकर ने कहा है कि आगे ही रणनीति आज ही तय की जाएगी।