किसानों के आंदोलन में शामिल होने के लिए दिल्ली जाने से रोकी गईं सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर आगरा-धौलपुर सीमा पर धरना देकर बैठी हैं। उनके साथ लगभग 500 किसान हैं। किसानों का धरना 36 घंटे गुजर जाने के बाद शुक्रवार को भी जारी है। मेधा पाटकर ने कहा कि उन्हें रोककर पुलिस ज्यादती कर रही है, लेकिन किसानों की आवाज दबेगी नहीं। धरनास्थल पर धौलपुर और आगरा जिले की पुलिस फोर्स तैनात है। धरना-प्रदर्शन के कारण आगरा-ग्वालियर मार्ग (एनएच-3) पर जाम लगा है। वाहनों को अन्य रास्तों से उनके गंतव्य की ओर से भेजा रहा है।