विगत 23 अक्तूबर की रात पौने 12 बजे थाना रसूलपुर के मोहल्ला प्रेमनगर डाकबंगला निवासी अजय चक की पुत्री ईशू चक की हत्या हो गई थी। घटना की जानकारी पर एसएसपी सचिंद्र पटेल सहित जिले के सभी अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। शनिवार को एडीजी आगरा रेंज अजय आनंद और आईजी जोन ए सतीश गणेश स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने न तो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने में देरी की और न आरोपियों को हिरासत में लेने में।