आगरा के कमलानगर की पॉश कॉलोनी कावेरी कुंज में हुई महिला दंत चिकित्सक निशा सिंघल की हत्या के मामले में हत्यारोपी शुभम के कपड़ों और हत्या में इस्तेमाल चाकू पर लगा खून अहम साक्ष्य होगा। हत्यारोपी शुभम से बरामद खून से सने कपड़े और चाकू को विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाएगा। विधि विज्ञान प्रयोगशाला की रिपोर्ट से पता चलेगा कि खून चिकित्सक का है। मामले में जल्द से जल्द चार्जशीट लगाने की तैयारी है।