आगरा के कमलानगर की कावेरी कुंज कॉलोनी में शुक्रवार हुए चिकित्सक निशा सिंघल हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। आरोपी से पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि उसने महिला चिकित्सक की हत्या और लूट कर्ज चुकाने के लिए की थी। वारदात के बाद आरोपी ने कई लोगों को रुपए दिए थे। सोने के गहनों को ठिकाने लगाने की तैयारी में था। उससे पहले मुठभेड़ में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पैर में गोली लगी है। आरोपी अभी एसएन मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी में भर्ती है।