आगरा में देवोत्थान एकादशी पर सड़कों पर बैंड-बाजा और बरात न निकलने की पाबंदी का असर नहीं हुआ। बुधवार को सिकंदरा, बोदला, कमला नगर और यमुनापार में बैंड-बाजा-बरात सड़कों पर ही निकले। तीनों जगह दोपहर और फिर रात को ट्रैफिक जाम हो गया। पुलिस को जाम खुलवाने के लिए जूझना पड़ा। बोदला और यमुनापार में रात नौ से 12 बजे तक जाम रहा। हाईवे पर रात नौ से दस बजे तक लोगों को दिक्कत झेलनी पड़ी। वाहनों की लंबी कतार लग गई।