वीकेंड (शनिवार-रविवार) पर ताजमहल का दीदार करने आएं तो पहले ऑनलाइन टिकट बुक करा लें। कहीं ऐसा न हो कि यहां आएं और आपको टिकट ही न मिले। कोरोना के कारण जब से ताजमहल की टिकट व्यवस्था में बदलाव हुआ है, तब से रोज कई पर्यटक टिकट न मिल पाने के कारण मायूस लौट रहे हैं। इसकी वजह है पहले से ही सभी टिकटों का बुक हो जाना। इससे कई पर्यटकों को टिकट नहीं मिल पाते।