आगरा जिले के फतेहपुर सीकरी में राजा टोडरमल की बारादरी में उत्खनन कार्य जारी है। बुधवार को यहां खोदाई के दौरान मुगलकालीन बर्तन मिले हैं। इसमें हांडी, ढक्कन, चिलन, हुक्के के अवशेष शामिल हैं। जिन्हें जांच के लिए एकत्र कर लिया गया है। इससे पूर्व यहां पानी का टैंक और फव्वारा मिल चुका है। पुरातत्वविदों का कहना है कि इसकी संरचना बेहतरीन है। उत्खनन में इतिहास से जुड़े कई राज खुलेंगे। बता दें कि राजा टोडरमल शहंशाह अकबर के नवरत्नों में से एक थे। सीकरी में टोडरमल की बारादरी है, जिसमें संरक्षण कार्य चल रहा है।