सर्दी के मौसम में धूप सेंकने के लिए इन दिनों चंबल नदी के किनारे घड़ियाल निकलने लगे हैं। इन्हें देखने के लिए देसी-विदेशी पर्यटक भी चंबल पहुंच रहे हैं। उधर, शुक्रवार से चंबल की बाह और इटावा रेंज में जलीय जीवों और पक्षियों की गणना भी शुरू हो गई। पहले दिन चंबल में घड़ियाल और मगरमच्छ खूब दिखे। लेकिन डॉल्फिन सिर्फ डीप पूल में ही गोते लगाती नजर आई।