भारतीय रेलवे की गिनती दुनिया के बड़े रेल नेटवर्कों में की जाती है। यह देश के सीमांत इलाकों को बड़े बड़े महानगरों के साथ जोड़ने का काम करता है। इसी वजह से भारतीय रेलवे को देश की लाइफ लाइन भी कहा जाता है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इंडियन रेलवे ने कई शानदार नियमों को बना रखा है। अगर आप नियमित तौर ट्रेन से यात्रा करते हैं। ऐसे में आपने प्लेटफॉर्म पर खड़ी ट्रेन में जनरल डिब्बों को शुरू या अंत में लगा देखा होगा। वहीं क्या आपने कभी सवाल किया है कि आखिर ट्रेनों में शुरू या आखिरी में ही क्यों जनरल डिब्बों को लगाया जाता है। इसके पीछे की वजह क्या है? बहुत कम लोगों को ही इस बारे में पता है। अगर आप इस बारे में नहीं जानते हैं, तो आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं कि ट्रेनों में जनरल डिब्बों को शुरू और आखिर में ही क्यों लगाया जाता है?