Top Five AI Tools: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के विकास ने एक ऐसे दौर की शुरुआत कर दी है, जो हमारी दुनिया को एक नए सिरे से परिभाषित कर रहा है। इसकी इंसानी मेधा की नकल करने की क्षमता और अनंत मात्रा में डाटा की मदद से सीखने की काबिलियत के कारण इंडस्ट्रीज और इनोवेशन के क्षेत्र में बड़ी क्रांति की शुरुआत हो चुकी है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने हमारे और तकनीक के बीच इंटरैक्ट करने के तरीके को एक नया आयाम दिया है। आज के समय हेल्थकेयर, फाइनेंस, ट्रांसपोर्टेशन, मैन्युफेक्चरिंग, एंटरटेनमेंट, न्यूज इंडस्ट्री आदि जगहों पर जमकर एआई का उपयोग शुरू हो चुका है। चैटजीपीटी और गूगल बार्ड जैसे एआई लैंग्वेज मॉडल टूल्स इस दिशा में प्रतिनिधित्व का काम कर रहे हैं। इन दिनों हम में से अधिकतर लोग चैटजीपीटी का इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि, चैटजीपीटी के अलावा भी इंटरनेट की दुनिया में कई शानदार एआई टूल्स मौजूद हैं, जिनकी मदद से आप अपने काम को काफी आसान बना सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में -