{"_id":"6482d4ab800e8965ee004d69","slug":"things-to-consider-before-taking-loan-know-bank-fraud-safety-tips-in-hindi-2023-06-09","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Alert: लोन लेते समय आप तो नहीं कर रहे ये गलतियां, वरना खाली हो सकता है बैंक खाता","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Alert: लोन लेते समय आप तो नहीं कर रहे ये गलतियां, वरना खाली हो सकता है बैंक खाता
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रकाश चंद जोशी Updated Fri, 09 Jun 2023 01:12 PM IST
1 of 5
लोन लेते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
- फोटो : istock
Fraud Loan Alert: लगभग हर कोई चाहता है कि उसके पास ढेर सारा पैसा हो, ताकि उसका कोई काम पैसे की वजह से तो न अटके। लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं कि आजकल लोगों की कमाई से ज्यादा खर्चे हो जाते हैं। वहीं, कई बार ऐसे काम पड़ जाते हैं जब लोगों को एक साथ काफी पैसों की जरूरत होती है। ऐसे में लोग या तो किसी से पैसे उधार लेते हैं या फिर बैंक से लोन लेते हैं। अगर आप भी किसी काम के लिए बैंक से लोन ले रहे हैं, तो आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आप ठगी के शिकार भी हो सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि ये कौन सी बातें हैं जिनका ध्यान रखकर हम ठगी से बच सकते हैं। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं...
2 of 5
लोन लेते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
- फोटो : istock
विज्ञापन
लोन लेते समय इन बातों का ध्यान रखकर बच सकते हैं ठगी से:-
फर्जी केवाईसी कॉल से बचकर
जब भी आप लोन लेते हैं, तो ध्यान रहे कि अगर आपके पास केवाईसी के लिए कोई कॉल आ रहा है, तो उसे अच्छे से वेरिफाई कर लें। अगर आपको ऐसा लगे कि कॉल पर आपसे आपकी गोपनीय जानकारी मांगी जा रही हैं, तो न दें और सीधे अपने बैंक से संपर्क करें क्योंकि केवाईसी के नाम पर ये जालसाज आपको चपत लगा सकते हैं।
विज्ञापन
3 of 5
लोन लेते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
- फोटो : Istock
बैंक से ही लें लोन
अगर आपको लोन लेना है तो इसके लिए सीधे बैंक से ही संपर्क करें। कभी किसी कॉल या किसी थर्ड पार्टी व्यक्ति के जरिए लोन न लें, क्योंकि अगर आप ऐसा करते हैं तो ये लोग फर्जी का पेपर वर्क करके लोन दिलाने के नाम पर आपके साथ ठगी कर सकते हैं।
4 of 5
लोन लेते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
- फोटो : istock
विज्ञापन
ऑफर्स से बचकर
आजकल जालसाज लोगों को मैसेज, व्हाट्सएप, ईमेल और सोशल मीडिया के जरिए ऐसे मैसेज कर रहे हैं, जिनमें बिना किसी प्रोसेसिंग फीस के लोन दिलाने की बात कही जाती हैं। यही नहीं, कई मैसेज में तो एक-दो ईएमआई माफ करने या बिना पेपर वर्क के लोन दिलाने जैसी बातें होती हैं। ऐसे में लोग इनके झांसे में फंस जाते हैं और फिर ठगी का शिकार हो जाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
लोन लेते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
- फोटो : istock
विज्ञापन
एडवांस चेक देने से बच्चे
आजकल जालसाज लोगों को फर्जी पेपर वर्क दिखाकर उनसे आगे की तारीख डलवाकर और उनके साइन किए हुए खाली चेक ले लेते हैं। ये चेक ये बोलकर लिए जाते हैं कि अब आपका लोन अप्रूव हो गया है और बैंक इन चेक के जरिए आपके अकाउंट से पैसे काटेगा। लेकिन जालसाज इन चेक के जरिए आपके अकाउंट से पैसे निकालकर नौ-दो-ग्यारह हो जाते हैं और जब तक आपको कुछ समझ आता है, तब तक बहुत देर हो चुकी होती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।