एक समय था जब लोग सिनेमा हॉल में फिल्में देखने जाते थे, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि अब लोग ऐसा नहीं करते। बस अंतर ये है कि सिनेमा हॉल की जगह अब बड़े-बड़े मल्टीप्लेक्स थिएटर ने ले ली है। वहीं, इन सबके बीच ओटीटी प्लेटफॉर्म आने से तो लोगों ने थिएटर जाना भी पहले की अपेक्षा अब कम कर दिया है, क्योंकि लगभग सभी फिल्में ओटीटी पर जो आ जाती है। ऐसे में न कहीं जाना पड़ता है और घर बैठे ही सस्ते दामों पर लोग फिल्म का आनंद ले लेते हैं। इस विषय पर थोड़ा और आगे बड़े तो ऐसे भी लोग हैं जो कई वेबसाइट के जरिए मुफ्त में फिल्में डाउनलोड करके देख लेते हैं और ऐसा करके वो ओटीटी के भी पैसे बचा लेते हैं। पर यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि अगर आप भी फ्री में फिल्में डाउनलोड करते हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान देना होता है। वरना आपका बैंक खाता तक खाली हो सकता है, क्योंकि जालसाज कई फर्जी लिंक और वेबसाइट के जरिए ऐसा करते हैं। तो चलिए जानते हैं आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं...
इन बातों का रखें ध्यान:-
अनजाने और फर्जी लिंक से बचकर
- मुफ्त में फिल्में डाउनलोड करने के लिए लोग कई तरह के लिंक पर विजिट करते हैं। ये लिंक या तो उन्हें दोस्तों के जरिए मिलते हैं या फिर वो खुद ही खोज लेते हैं। ऐसे में आपको यहां ये ध्यान देना है कि यहां बहुत सारे अनजाने और फर्जी लिंक भी हैं, जिन पर क्लिक करते ही आपका मोबाइल या कंप्यूटर हैक हो सकता है और फिर जालसाज आपको चपत लगा देते हैं।
- इसलिए कभी भी किसी अनजाने लिंक के जरिए फिल्में डाउनलोड करने से बचना चाहिए। वहीं, अगर आपको मैसेज या सोशल मीडिया के जरिए भी कोई लिंक मिला है जो आपको मुफ्त में फिल्में डाउनलोड करने का दावा करता है। तो ऐसे लिंक पर कभी क्लिक न करें, क्योंकि ये फर्जी हो सकता है।
परमिशन देने से बचें
- जब आप कई तरह की वेबसाइट पर विजिट करते हैं, तो यहां कई वेबसाइट आपसे परमिशन भी मांगती होंगी। जैसे- लोकेशन, कैमरा, स्टोरेज आदि। ऐसे में यहां आपको ध्यान देना है कि किसी भी वेबसाइट को ऐसी परमिशन न दें, जिसकी उसे जरूरत न हो। अगर आप ऐसा करते हैं तो उस चीज का एक्सिस वेबसाइट के पास चला जाता है और फिर वो आपका डाटा चुरा सकती है या आपको चपत भी लगा सकती है।
एपीके एप इंस्टॉल न करें
- कई वेबसाइट ऐसी भी होती हैं, जो फिल्मों के लिंक के लिए यूजर्स को एपीके एप इंस्टॉल करने के लिए कहती है। यहां ये ध्यान दें कि ऐसी एप को भूलकर भी इंस्टॉल न करें, क्योंकि ये एप पीठ पीछे आपका सारा डाटा चुराकर आपको चपत लगा सकती है।