AC Tips: गर्मी का मौसम आते ही लोग परेशान होने लगते हैं, क्योंकि ये मौसम शायद ही किसी को पसंद हो? गर्मी हर साल ही अपने कई पुराने रिकॉर्ड्स को तोड़ती हुई एक नया रिकॉर्ड बनाती है। ऐसे में इस गर्मी से राहत पाने के लिए लोग कूलर चलाते हैं और कई लोग एसी भी। हालांकि, एसी चलाने पर बिजली का बिल कूलर के मुकाबले ज्यादा आता है, लेकिन एसी कूलर के मुकाबले ठंडा भी ज्यादा करता है। वहीं, अगर आप इस बार भी अपने पुराने एसी का इस्तेमाल करने जा रहे हैं, तो आपको इससे पहले कुछ काम करने हैं क्योंकि अगर आप बिना इन कामों को किए हुए एसी को चलाते हैं, तो आपको नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। तो चलिए जानते हैं ये कौन से काम हैं। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं...
ये है वो काम
- दरअसल, अगर आप भी इस गर्मी के सीजन में एसी का इस्तेमाल करने वाले हैं, तो उससे पहले आप इसकी सर्विसिंग जरूर करवा लें। अगर आप ऐसा करते हैं, तो एसी की परफॉर्मेंस और इसकी कूलिंग काफी बेहतर हो सकती है।
- यही नहीं, अगर आप एसी की सर्विसिंग को नियमित रूप से करवाते हैं, तो इससे इसकी लाइफ स्पैन भी काफी बढ़ सकती है। बिना सर्विसिंग के अगर एसी को चलाया जाए तो इससे इसकी कूलिंग कम होती है और एसी पर भार पड़ सकता है।
- ऐसे में फिर आपका एसी कमरे को ठंडा करने में पहले के मुकाबले ज्यादा समय लगाएगा। इससे होगा ये कि आपका एसी ज्यादा देर चलेगा और इसका असर बिजली के बिल पर दिखेगा।
ये काम भी करवा लें
- एसी की सर्विसिंग के अलावा एक और काम है, जो जरूर करवा लें और वो है एसी की गैस। अगर आपका एसी कम कूलिंग कर रहा है या कूलिंग नहीं कर रहा है आदि। तो ऐसी स्थिति में आपके एसी की गैस निकल चुकी है। इसके अलावा अगर एसी से जल्दी-जल्दी गैस निकल रही है, तो एसी को जरूर चेक करवाएं क्योंकि हो सकता है कि कोई लीकेज हो।