Rajasthan Govt Subsidy on Agriculture Equipment: देश में किसानों तक आधुनिक कृषि यंत्र पहुंचाने के लिए भारत सरकार कई शानदार स्कीम्स का संचालन कर रही है। कृषि उपज को बढ़ावा देने में मशीनरी की बहुत बड़ी भूमिका है। ऐसे में देशभर में कई किसान उपज तैयार करने के लिए बड़े पैमाने पर कृषि यंत्रों का सहारा लेते हैं। वहीं देश में कई किसान ऐसे हैं, जो आर्थिक रूप से काफी कमजोर हैं। गरीबी के कारण इन किसानों को कृषि से जुड़े यंत्रों को खरीदने में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। किसानों की इसी समस्या को देखते हुए राजस्थान सरकार एक बेहद ही शानदार स्कीम का संचालन कर रही है। इस स्कीम का नाम कृषि मशीनरी सब्सिडी स्कीम है। स्कीम के अंतर्गत सरकार आपको बुवाई से लेकर कटाई में उपयोग होने वाली मशीनों को आधे दाम पर मुहैया करा रही है। आइए जानते हैं इस स्कीम के बारे में विस्तार से -