Post Office Scheme: इस दौड़ती-भागती जिंदगी में हर कोई व्यस्त नजर आता है। कोई अपने काम को लेकर, तो कोई अन्य कारणों की वजह से। लोग अपने आज से ज्यादा कल को सुरक्षित करने पर ध्यान भी देते हैं, जिसके लिए वो कई तरह से पैसों को बचाते हैं। कोई बैंक खाते में पैसा रखता है, तो कोई फिक्स डिपॉजिट करवाता है, वहीं कई लोग तो अलग-अलग तरह की स्कीमों में निवेश भी करते हैं आदि। वहीं, दूसरी तरफ लोग पोस्ट ऑफिस की योजनाओं में भी निवेश करते हैं। अगर आप भी पोस्ट ऑफिस की किसी स्कीम में निवेश करना चाहते हैं, तो आप डाकघर की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम को चुन सकते हैं। इस योजना में आपको अच्छी ब्याज दरों के साथ लाखों रुपये का रिटर्न मिलता है। तो चलिए बिना देर किए इस रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम के बारे में जानते हैं। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं...
- दरअसल, डाकघर की इस रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में निवेश करने पर आपका पैसा सुरक्षित रहता है। ये आपको बैंक एफडी और आरडी की तुलना में ज्यादा रिटर्न प्रदान करता है।
- डाकघर में 10 वर्ष से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति आरडी खाता खुलवा सकता है। इस योजना में आप कम से कम 100 रुपये के मासिक निवेश के साथ शुरुआत कर सकते हैं।
5.8 फीसदी ब्याज
- इस योजना में निवेश करने पर आपको 5.8 फीसदी ब्याज दर प्रदान की जाती है। खाता खोलने के एक साल बाद आप अपने खाते से पैसा निकाल भी सकते हैं। साथ ही एक साल पूरा होने के बाद आप जमा राशि का 50 प्रतिशत तक लोन भी ले सकते हैं।
- आप अगर हर महीने 10 हजार रुपये यानी रोजाना लगभग 333 रुपये की बचत करके निवेश करते हैं, तो ऐसे में आपको 10 साल में रिटर्न मौजूदा ब्याज दर 5.8 फीसदी के हिसाब से मिलता है तो फिर आप लगभग 16 लाख रुपये का रिटर्न हासिल कर सकते हैं। यहां ये जान लीजिए कि इन 10 सालों में आपको 12 लाख रुपये जमा करने होंगे, जिस पर अनुमानित रिटर्न लगभग 4.26 लाख रुपये होगा।