PM Kisan Samman Nidhi Yojana: देश में लगभग हर एक वर्ग के लिए कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं का असल उद्धेश्य हर जरूरतमंद और गरीब वर्ग तक आर्थिक मदद और अन्य चीजों का लाभ पहुंचाना है। जैसे- किसानों के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को चलाया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं और इस पैसे को साल में 3 बार 2-2 हजार रुपये की किस्तों में दिया जाता है। अब तक किसानों को 13 किस्त मिल चुकी हैं और अब बारी 14वीं किस्त की है, लेकिन उससे पहले आपको एक काम करवाना जरूरी है। वरना आप 14वीं किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं। तो चलिए जानते हैं ये कौन सा काम है। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं...
ये है वो काम
- दरअसल, अगर आप चाहते हैं कि आपको किस्त मिल जाए और ये अटके नहीं, तो ध्यान से ई-केवाईसी जरूर करवा लें। सरकार द्वारा पहले ही साफ कर दिया गया था कि पीएम किसान योजना से जुड़े प्रत्येक लाभार्थी को ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है। आप घर बैठे ही खुद से इसे कर सकते हैं।
घर बैठे ई-केवाईसी करने का ये है सरल तरीका:-
स्टेप 1
- अगर आपने भी अब तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है, तो आप इसे तुंरत करवा लें। वरना आप किस्त से वंचित रह सकते हैं
- ई-केवाईसी करवाने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाना होगा
स्टेप 2
- फिर यहां वेबसाइट पर आप थोड़ा सा नीचे की तरफ आएंगे, तो आपको ई-केवाईसी का विकल्प मिलेगा
- इस विकल्प पर क्लिक करें और फिर आपके सामने एक पेज खुलेगा
- अब यहां आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना है
स्टेप 3
- जब आप आधार नंबर दर्ज करेंगे, तो इसके बाद सर्च पर क्लिक करें
- अब आपके रजिस्टर्ड यानी आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा
- फिर सबमिट ओटीपी पर क्लिक करना है और ओटीपी को दर्ज करना है
- इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें, जिसके बाद आपकी ई-केवाईसी हो जाएगी।