PM Kisan Samman Nidhi Yojana: देश में किसानों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें कई शानदार स्कीम्स का संचालन कर रही हैं। इन स्कीम्स का उद्देश्य किसानों की आय में वृद्धि करना है, ताकि उनको आर्थिक स्तर पर किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। इसी को देखते हुए कुछ सालों पहले भारत सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को शुरू किया था। इस स्कीम के अंतर्गत हर साल किसानों के खाते में 6 हजार रुपये की राशि को ट्रांसफर किया जा रहा है। 6 हजार रुपये की इस राशि को तीन किस्तों के माध्यम से भेजा जाता है। हर किस्त के अंतर्गत 2 हजार रुपये की राशि को 4 महीनों के अंतराल पर जारी किया जाता है। हालांकि, कई किसानों का सवाल रहता है कि क्या एक परिवार में खेती करने वाले पिता और बेटे दोनों प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा सकते हैं? आइए जानते हैं इसके बारे में -