देश में ऐसे किसानों की संख्या काफी अधिक है, जिनके पास उम्र के एक पड़ाव के बाद आमदनी का कोई जरिया नहीं बचता है। वृद्धावस्था के इस पड़ाव पर किसानों को आर्थिक स्तर पर दूसरे व्यक्ति के ऊपर निर्भर होना पड़ता है। ऐसे में किसानों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें कई शानदार स्कीम्स का संचालन कर रही हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको भारत सरकार की एक बेहद ही महत्वाकांक्षी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं। सरकार की इस स्कीम का नाम प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना है। इस स्कीम के अंतर्गत किसानों को 60 की उम्र के बाद हर महीने 3 हजार रुपये की पेंशन दे रही है। इस स्कीम में आवेदन करके किसान 60 की उम्र के बाद सालाना 36 हजार रुपये की पेंशन का लाभ उठा सकते हैं। आइए जानते हैं इस स्कीम के बारे में विस्तार से -