ONDC: इन दिनों सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर सरकार द्वारा तैयार किए गए डिजिटल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ONDC की चर्चाएं काफी तेजी से हो रही हैं। यह सरकार द्वारा तैयार किया गया डिजिटल ई-कॉमर्स का एक ऐसा ओपन नेटवर्क प्लेटफॉर्म है, जहां कोई भी दुकानदार रजिस्टर करके अपने प्रोडक्ट की बिक्री कर सकता है। भारत सरकार द्वारा तैयार किए गए ONDC प्लेटफॉर्म का उद्देश्य देश के ई-कॉमर्स क्षेत्र में एक फेयर ट्रेड को जन्म देना है। इस प्लेटफॉर्म के आने से देश में अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म कंपनियों की ड्ओपॉली खत्म होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। भारत सरकार द्वारा तैयार किया गया यह एक नॉन प्रॉफिटेबल प्लेटफॉर्म है। ऐसे में इस पर दुकानदार को काफी कम मात्रा में कमीशन देना होता है। यही वजह है, जिसके चलते लोगों को इस प्लेटफॉर्म पर काफी कीमत पर सामान मिल रहे हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको उस प्रोसेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप कम कीमत पर ग्रॉसरी को खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं -