{"_id":"6475c2d384bfab5ea909d217","slug":"inverter-ac-vc-non-inverter-ac-inverter-ac-or-non-inverter-ac-which-is-best-2023-05-30","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"AC: इन्वर्टर या नॉन इन्वर्टर कौन सा एसी है बेस्ट? यहां समझें कौन कर सकता है बिजली के बिल को कम","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
AC: इन्वर्टर या नॉन इन्वर्टर कौन सा एसी है बेस्ट? यहां समझें कौन कर सकता है बिजली के बिल को कम
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रकाश चंद जोशी Updated Wed, 31 May 2023 09:21 AM IST
1 of 5
इन्वर्टर या नॉन इन्वर्टर एसी में से कौन ज्यादा बिजली बचाता है?
- फोटो : Pixabay
Inverter ac vc Non Inverter AC: मौसम गर्मी का हो, तो लोग बिना जरूरी काम घरों से बाहर निकलने से बचते हैं क्योंकि गर्मी बहुत तेज होती है। लेकिन घर के अंदर भी हालात कुछ ठीक नहीं होते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि 42 डिग्री के आगे पंखे और कूलर भी दम तोड़ते हुए नजर आते हैं। ऐसे में लोगों के पास एक विकल्प मौजूद होता है कि वो एसी लगवा लें। लेकिन महंगे होने के कारण हर कोई इसे नहीं लगवा पाता है और जो लोग इसे लगवाते हैं उनके मन में भी एक उलझन रहती है कि आखिर कौन सा एसी बेस्ट होता है? इन्वर्टर एसी या फिर नॉन इन्वर्टर एसी? आखिर किसे चलाने पर बिजली का बिल कम हो सकता है आदि? तो चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि कौन सा एसी बेस्ट हो सकता है। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं...
2 of 5
इन्वर्टर या नॉन इन्वर्टर एसी में से कौन ज्यादा बिजली बचाता है?
- फोटो : Istock
विज्ञापन
क्या है दोनों एसी में फर्क?
दरअसल, बात अग क्षमता की करें, तो नॉन इन्वर्टर एसी रेगुलर स्पीड की क्षमता पर चलता है।
जबकि इन्वर्टर एसी नॉन इन्वर्टर एसी से अलग है, क्योंकि इसमें टेम्परेचर के साथ ही स्पीड और क्षमता में बदलाव देखने को मिलता है।
विज्ञापन
3 of 5
इन्वर्टर या नॉन इन्वर्टर एसी में से कौन ज्यादा बिजली बचाता है?
- फोटो : Istock
किसकी कूलिंग बेहतर?
इन्वर्टर एसी कंप्रेसर की मोटर की स्पीड को रेग्युलेट करता है। ऐसे में ये नॉन इन्वर्टर एसी के मुकाबले कमरे को जल्दी ठंडा कर देता है। वहीं, कमरा ठंडा होने पर इन्वर्टर एसी का कंप्रेसर बंद नहीं होता बल्कि ये कम स्पीड के साथ काम करता रहता है। इससे ये कमरे के तापमान को एक जैसा बनाए रखता है। जबकि नॉन इन्वर्टर एसी में बिल्कुल इसका उल्टा है।
4 of 5
इन्वर्टर या नॉन इन्वर्टर एसी में से कौन ज्यादा बिजली बचाता है?
- फोटो : istock
विज्ञापन
बिजली का बिल किसमें कम?
सवाल ये भी है कि आखिर इन्वर्टर एसी चलाने पर बिजली का बिल कम आ सकता है या फिर नॉन इन्वर्टर एसी चलाने पर? अगर दोनों की तुलना करें तो नॉन इन्वर्टर एसी के मुकाबले इन्वर्टर एसी चलाने पर बिजली का बिल कम आ सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
इन्वर्टर या नॉन इन्वर्टर एसी में से कौन ज्यादा बिजली बचाता है?
- फोटो : istock
विज्ञापन
कितने पैसे करने पड़ते हैं खर्च?
अगर आप नॉन इन्वर्टर एसी या इन्वर्टर एसी में से कोई खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए जानना जरूरी हो जाता है कि नॉन इन्वर्टर एसी की तुलना में इन्वर्टर एसी की कीमत थोड़ी ज्यादा होती है। आप पैसे बचाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह कीमत चेक कर सकते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।